तेलुगु सिनेमा डेब्यू: राशा थडानी ने पोस्ट शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी

Nov 17, 2025 - 12:14
 0  6
तेलुगु सिनेमा डेब्यू: राशा थडानी ने पोस्ट शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी


मुंबई

फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी अपनी पहली फिल्म के बाद से ही काफी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं, अब वो जल्द ही तेलुगु फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दिया है.

बता दें कि राशा थडानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर किया है. फोटो में वो बाइक के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नई शुरुआत, अनंत आभार. मैं तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हूं. अजय भूपति सर, इस अवसर के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. इस सफर को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’

राशा की तेलुगु फिल्म
एक्ट्रेस राशा थडानी की अपकमिंग तेलुगु फिल्म का नाम रिविल नहीं किया गया है. फोटो में उनके बोल्ड और हॉट लुक को देखकर लग रहा है कि कुछ धमाकेदार होने वाला है. इस फिल्म का निर्देशन अजय भूपति कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘आरएक्स 100’, ‘महा समुद्रम’ और ‘मंगलावरम्’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.

राशा थडानी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो राशा थडानी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘आजाद’ से की थी. अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित ये एक पीरियड एक्शन-ड्रामा फिल्म है. इसमें अजय देवगन, अमन देवगन और डायना पेंटी ने भी अहम भूमिका निभाई है. यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0