हरियाणा के कई स्कूलों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, रद्द हो सकती है मान्यता

Jul 10, 2025 - 11:14
 0  6
हरियाणा के कई स्कूलों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, रद्द हो सकती है मान्यता

चंडीगढ़ 
हरियाणा में निदेशक विद्यालय शिक्षा विभाग (DSED) की तरफ से शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश को लेकर पोर्टल पर ऑनलाइन ब्योरा दर्ज न कराने वाले विद्यालयों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। राज्य के मान्यता प्राप्त व निजी 3488 विद्यालयों ने फीस बढ़ाने के लिए अनिवार्य फॉर्म-6 ही जमा नहीं कराया है। 

निदेशालय ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई निजी स्कूल फॉर्म-6 जमा किए बिना अपनी फीस बढ़ाता है, तो ऐसे स्कूलों पर किसी और सूचना के बिना नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसमें ऐसे स्कूलों की की मान्यता तक रद्द की जा सकती है। निदेशक विद्यालय शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य में कुल 10707 मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल हैं, जिनमें से 7219 ने ही फॉर्म-6 जमा कराया है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0