आयुष्मान कार्ड के तहत 5 गंभीर बीमारियों का इलाज निजी अस्पतालों में नहीं हो पाएगा, अस्पताल जाने से पहले जान लें

Jun 10, 2025 - 16:44
 0  7
आयुष्मान कार्ड के तहत 5 गंभीर बीमारियों का इलाज निजी अस्पतालों में नहीं हो पाएगा, अस्पताल जाने से पहले जान लें

यमुनानगर 
आयुष्मान कार्ड के तहत 5 गंभीर बीमारियों का इलाज निजी अस्पतालों में नहीं हो पाएगा, इस बात पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के महासचिव ने चिंता व्यक्त की है। हरियाणा IMA महासचिव जेके गुलाटी ने कहा है कि अगर प्राइवेट अस्पतालों में इन बीमारियों का इलाज नहीं होगा तो मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में पैसा खर्च कर इलाज करना होगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इन 5 बीमारियों को आयुष्मान योजना से काटकर उन गरीब लोगों की मुसीबत को बढ़ा दी है, जो प्राइवेट अस्पताल में पैसे देकर इलाज नहीं कर सकते थे। यह वह गंभीर बीमारियां हैं, जिन पर प्राइवेट हॉस्पिटल का अच्छा खासा खर्च आता है और मरीजों को वह देना भी पड़ता है। अब सरकार ने जो फैसला लिया है अगर सरकारी अस्पताल में इनका इलाज नहीं होता तो गरीब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ेगा और इसके लिए इलाज के लिए पैसे भी खर्च में पड़ेंगे।

बता दें कि हरियाणा सरकार में आयुष्मान योजना के तहत आने वाली 5 गंभीर बीमारियों को लिस्ट से हटा दिया है, इस लिस्ट में मोतियाबिंद ऑपरेशन, बच्चेदानी का ऑपरेशन, पित्त का ऑपरेशन, अस्थमा और उल्टी दस्त जैसी गंभीर बीमारियां शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0