ग्राम विकास अधिकारी सोनाक्षी यादव रिश्वतखोरी में रंगे हाथों पकड़ी, एसीबी ने की कार्रवाई

Sep 25, 2025 - 08:14
 0  7
ग्राम विकास अधिकारी सोनाक्षी यादव रिश्वतखोरी में रंगे हाथों पकड़ी, एसीबी ने की कार्रवाई

अजमेर

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अजमेर इकाई ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) सोनाक्षी यादव को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिवादी की मकान राशि पास करने के नाम पर रिश्वत मांग रही थी। एसीबी मुख्यालय को प्राप्त शिकायत में परिवादी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उसके मकान निर्माण की स्वीकृत राशि जारी कराने के लिए ग्राम विकास अधिकारी ने कुल 2500 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसमें से 500 रुपये वह सत्यापन के दौरान पहले ही ले चुकी थी और शेष 2000 रुपये बाद में देने को कहा गया था। सत्यापन के समय 500 रुपये प्राप्त करने के बाद, आरोपी ने परिवादी से स्पष्ट रूप से कहा कि राशि पास कराने के लिए शेष रकम चुकानी होगी।

शिकायत की पुष्टि और सत्यापन के बाद एसीबी ने योजना बनाते हुए आज ट्रेप कार्रवाई की। उप महानिरीक्षक पुलिस अनिल कयाल के सुपरवीजन में, निरीक्षक कंचन भाटी के नेतृत्व में एसीबी टीम ने सोनाक्षी यादव को 1000 रुपये की रिश्वत लेते ही रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने मौके पर ही रिश्वत की राशि बरामद कर ली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक पुलिस, स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपिता से पूछताछ की जा रही है और मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। एसीबी की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ है कि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भ्रष्टाचार पर सख्त निगरानी जारी है।

एसीबी ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है, तो तुरंत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क करें। ब्यूरो शिकायतकर्ताओं की पहचान को गोपनीय रखकर कार्रवाई करता है। यह गिरफ्तारी राजस्थान में चल रहे एसीबी के विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत कई विभागों में भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0