‘आपकी ऊर्जा युवाओं को भी मात देती है’, शाहरुख-आमिर ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Sep 17, 2025 - 14:44
 0  7
‘आपकी ऊर्जा युवाओं को भी मात देती है’, शाहरुख-आमिर ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

मुंबई,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। इस मौके पर राजनीति से लेकर सिनेमाजगत तक के तमाम सितारे पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में अब बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान और आमिर खान ने भी एक वीडियो संदेश के जरिए पीएम मोदी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।

हमेशा स्वस्थ रहें और प्रसन्न रहें: शाहरुख
एएनआई द्वारा एक्स पर शाहरुख खान और आमिर खान के पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने वाले वीडियो साझा किए गए हैं। इस मौके पर शाहरुख खान ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘आज प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर, मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का आपका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। इस सफर में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण साफ दिखाई देता है। 75 साल की उम्र में भी आपकी ऊर्जा युवाओं को मात देती है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और खुश रहें।’

देश के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा: आमिर
वहीं अभिनेता आमिर खान ने भी पीएम मोदी को वीडियो जारी करके जन्मदिन की बधाई दी। आमिर ने कहा, ‘आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए। भारत के विकास में आपके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर हम आपकी दीर्घायु की कामना करते हैं। साथ ही प्रार्थना करते हैं कि आप यूं ही देश को प्रगति पथ पर अग्रसर करते रहें।’

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0