हरियाणा में 6 हजार नए राशन डिपो, 2 हजार सिर्फ महिलाओं के लिए – CM से मंजूरी मांगी

Sep 9, 2025 - 08:44
 0  7
हरियाणा में 6 हजार नए राशन डिपो, 2 हजार सिर्फ महिलाओं के लिए – CM से मंजूरी मांगी

चंडीगढ़ 


 हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में युवाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार द्वारा राज्य में 6 हजार नए राशन डिपो खोले जाएंगे, जिसमें 33% भागीदारी महिलाओं की रहेगी, यानि 2 हजार राशन डिपो महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। इस संबंध में फूड एंड सप्लाई विभाग ने फाइल तैयार कर सीएम नायब सैनी की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को भेज दी है।

फूड एंड सप्लाई विभाग के मंत्री राजेश नागर ने बताया कि विभाग की इस योजना को इसी सप्ताह मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है। इसको लेकर एक विभागीय बैठक बुलाई गई है जिसमें अधिकारियों से चर्चा की जायेगी. जल्द ही, आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

आवेदन के लिए शर्तें

राशन डिपो आवेदन के लिए आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए और उसकी उम्र 21- 45 साल के बीच होनी चाहिए।आवेदन के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। आवेदनकर्ता न्यूनतम 12वीं पास होना चाहिए और उसे कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। महिलाओं को 33% आरक्षण का लाभ मिलेगा और नए डिपो के आवंटन में भी इसका फायदा महिलाओं को मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

  •     अंत्योदय सरल पोर्टल पर जाएं, इसमें लॉग- इन करें.
  •     स्क्रीन के बाईं ओर “सेवा के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें.
  •     नई उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस जारी करने की सेवा चुनें.
  •     ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरें.
  •     पोर्टल पर बताए दस्तावेज अपलोड करें.
  •     आखिर में ऑनलाइन अपना आवेदन जमा करें.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0