वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से पत्रकारों के लिए आयोजित किया स्वास्थ्य जांच शिविर

Sep 6, 2025 - 17:48
 0  2
वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से पत्रकारों के लिए आयोजित किया स्वास्थ्य जांच शिविर

नई दिल्ली,6 सितम्बर,

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में जनरल फिज़िशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ सहित कई विभागों के अनुभवी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। साथ ही ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, सीटी स्कैन जैसी विभिन्न स्वास्थ्य जांच निःशुल्क की गईं, जिससे पत्रकार समुदाय को समय पर अपने स्वास्थ्य का आकलन करने का अवसर मिला।

इस अवसर पर वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा, महासचिव देवेन्द्र तौमर,दिल्ली प्रभारी नरेंद्र धवन, देवेंद्र पवार कार्यक्रम संयोजक,राष्ट्रीय सलाहकार सुरेन्द्र वर्मा,अशोक धवन ,धर्मेन्द्र भदौरिया, ईश मलिक, स्वतंत्र भुल्लर,प्रित पाल सिंह,श्रवण शुक्ला, लवली शर्मा, सुनील परिहार, सुधीर सलूजा, सुंदरम जी, लक्ष्मण इंदौरिया, रीटा मिश्रा,मुकेश कुमार,राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ दिल्ली NCR अध्यक्ष वीरेंद्र सैनी,मुकेश मधुर,राष्ट्रीय सचिव अमलेश राजू सहित कई पदाधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

गुरू हरकिशन पॉलिक्लिनिक, गुरुद्वारा बंगला साहिब के चेयरमैन भूपिंदर सिंह भुल्लर ने इस अवसर पर कहा,

> “पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं। वे समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनका स्वस्थ रहना न केवल पत्रकारिता बल्कि समाज और राष्ट्र के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। पत्रकारों के सम्मान और उनके कल्याण के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदैव तत्पर रहेगा।”

वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे पत्रकारों और उनके परिवारों का स्वास्थ्य बेहतर रहे और वे बिना किसी चिंता के अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि खबरों की आपाधापी के चलते पत्रकार  अपने परिवार वालों के लिए ही समय नही वहीं निकाल पाते । भूपिंदर सिंह भुल्लर ने आगे कहा कि दिल्ली DSGMC के प्रधान हरमीत सिंह कालका,महासचिव जगदीप सिंह काहलों और पूरी प्रबंधक कमेटी सदैव लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की मजबूती के लिए साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली DSGMC के प्रधान हरमीत सिंह कालका,महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने इस हेल्थ कैम्प में शामिल होना था लेकिन वे पंजाब की बाढ़ पीड़ितों की राहत कार्यों के लिए पंजाब दौरे पर हैं ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0