सिमडेगा में शराब की बड़ी खेप जब्त, 1 करोड़ से अधिक की कीमत, ट्रक चालक गिरफ्तार

Sep 13, 2025 - 14:44
 0  6
सिमडेगा में शराब की बड़ी खेप जब्त, 1 करोड़ से अधिक की कीमत, ट्रक चालक गिरफ्तार

सिमडेगा

झारखंड के सिमडेगा जिले में शुक्रवार को पुलिस ने बिहार जा रहे एक ट्रक से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब जब्त की और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी ने बताया कि पंजाब से राउरकेला और सिमडेगा होते हुए बिहार जा रहे ट्रक को रांची-राउरकेला मुख्य मार्ग पर बीरू में पुलिस शिविर के निकट रोका गया। अर्शी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पंजाब से राउरकेला और सिमडेगा होते हुए अवैध शराब को पटना ले जाने के संबंध में एक गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रांची-राउरकेला मुख्य मार्ग पर बीरू स्थित पुलिस शिविर के निकट वाहन को रोका। खलासी भाग गया, जबकि चालक गिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।''

चालक पंजाब के मोगा जिले के सदर पुलिस थाने के अंतर्गत निधान वाला गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया, ‘‘वाहन की तलाशी लेने पर 1,115 पेटियों में 40,052 बोतल शराब बरामद हुईं। शराब की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।''

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0