पीएम मोदी से मिले सीएम नायब सैनी, दिल्ली में विकास और राजनीति पर हुई खास बातचीत

Aug 6, 2025 - 12:14
 0  6
पीएम मोदी से मिले सीएम नायब सैनी, दिल्ली में विकास और राजनीति पर हुई खास बातचीत

हरियाणा
हरियाणा के सीएम नायब सैनी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में है। दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम ने हरियाणा के लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों के साथ बातचीत कर उनके क्षेत्रों की समस्याओं को सुना। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सांसदों से वन टू वन चर्चा के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी करीब 40 मिनट तक मुलाकात की। वहीं आज दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सीएम नायब सैनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। 

गौर रहे कि दिल्ली दौरे के दौरान सीएम नायब सैनी ने केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह, भिवानी महेंद्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल, हरियाणा से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, डॉ. रेखा शर्मा, भाजपा समर्थित निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा से वन टू वन मीटिंग की। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने रेवाड़ी के माजरा में बन रहे एम्स के पास गुजर रही रेल लाइन पर अंडर पास की जगह रेलवे ओवर ब्रिज बनाने को कहा। उन्होंने कहा बारिश में अंडरपास में पानी भर जाता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0