बिहार में बेरहम टीचर का कहर, छात्राओं की पिटाई से मचा हड़कंप, परिजनों ने स्कूल पर जड़ा ताला

Jul 5, 2025 - 13:14
 0  7
बिहार में बेरहम टीचर का कहर, छात्राओं की पिटाई से मचा हड़कंप, परिजनों ने स्कूल पर जड़ा ताला

गड़खा/छपरा
बिहार के छपरा जिले के आदर्श बोर्ड मिडिल स्कूल गड़खा के हेडमास्टर ने शनिवार को एक दर्जन छात्र-छात्राओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से ज़ख्मी छात्र-छात्राओं को आनन-फानन में इलाज के लिए गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। ज़ख्मी छात्र-छात्राओं में गड़खा गांव की नताशा कुमारी, नफीसा खातून, शाहा परवीन, काजल कुमारी, निधि कुमारी, सहिस्ता नाज, खुशबू खातून, ख़ुशी कुमारी, अंजुम आरा, नंदनी कुमारी, फरजाना, मरीचा गांव की आरोही कुमारी, फुर्सतपुर गांव की जूली कुमारी, हसनपुरा गांव की फातमा खातून, हकमा गांव की मधु कुमारी, जाफरपुर गांव की रिंटू कुमारी शामिल हैं।

छात्र-छात्राओं की पिटाई की खबर जैसे ही इनके अभिभावकों को लगी वे आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल के पास पहुंचकर हंगामा करने लगे। नाराज लोगों ने स्कूल में बाहर से तालाबंदी कर दी। हालांकि हेडमास्टर मनोज कुमार सिंह मौका पाकर पास ही में स्थित अपने घर में जाकर छुप गया। घटना की जानकारी होते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बीडीओ रत्नेश रवि, सीओ नीली यादव, थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, एसआई अमान अशरफ अन्य मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गए।

हालांकि आक्रोशित ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। एसडीपीओ राजकिशोर सिंह और शिक्षा विभाग के डीपीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने घर में छुपे हेडमास्टर को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इसके बाद अन्य शिक्षकों को स्कूल से बाहर निकाला। मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0