हरियाणा में बिजली दर बढ़ोतरी पर इनेलो का हल्ला बोल, अभय चौटाला ने की दरें वापिस लेने की मांग

Jul 1, 2025 - 11:44
 0  6
हरियाणा में बिजली दर बढ़ोतरी पर इनेलो का हल्ला बोल, अभय चौटाला ने की दरें वापिस लेने की मांग

पंचकुला 
हरियाणा में बिजली दरों की बढ़ोतरी पर इनेलो पार्टी ने आज प्रदर्शन किया। मंगलवार को सुबह 10 बजे इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में सेक्टर-6 स्थित जाट भवन पंचकूला में पार्टी कार्यकर्ता जुटें और प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिजली के दर बढ़ने से आम जनता पर असर पड़ा है और परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा कि इनेलो ने फैसला लिया कि हरियाणा सरकार इन रेटों को वापिस ले और आम आदमी का राहत दे।
 
साथ में चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लड़ाई कांग्रेस का लड़नी चाहिए थी, लेकिन वह भाजपा के साथ दे रही है। अनिल विज ने कहा कि बिजली के रेटों में मामूली बढ़ोतरी की गई है। इस पर अभय चौटाला ने कहा कि मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0