केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग़ का प्रीमियर स्टार गोल्ड पर 13 सितंबर को होगा

Sep 9, 2025 - 11:14
 0  6
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग़ का प्रीमियर स्टार गोल्ड पर 13 सितंबर को होगा

मुंबई,

 अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की मुख्य भूमिकाओं वाली धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर शनिवार, 13 सितंबर को रात आठ बजे स्टार गोल्ड पर होगा।

इस सितंबर, स्टार गोल्ड लेकर आ रहा है साहस और सच्चाई की एक ताक़तवर कहानी केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग़। यह फिल्म शनिवार, 13 सितंबर को रात आठ बजे वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के रूप में दिखाई जाएगी। यह कहानी है उस बहादुर वकील सी. शंकरन नायर की, जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग़ नरसंहार की सच्चाई सामने लाने के लिए ब्रिटिश हुकूमत से टक्कर ली।इस फिल्म का निर्देशन करन सिंह त्यागी ने किया है।

अक्षय कुमार ने कहा, “सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाना मेरे करियर के सबसे खास अनुभवों में से एक रहा। उनकी कहानी साबित करती है कि हिम्मत केवल युद्ध के मैदान में नहीं, बल्कि सच्चाई और न्याय की लड़ाई में भी दिखाई जाती है। मुझे खुशी है कि अब यह अनकही कहानी टीवी पर देश के हर घर तक पहुंचेगी।”
आर. माधवन ने कहा, “नेविल मैककिनली का किरदार निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था। उनकी सोच और संघर्ष को दिखाना आसान नहीं था, लेकिन इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। दर्शक जलियांवाला बाग़ की सच्चाई को जानेंगे, जो अब तक बहुत कम लोगों को पता थी।”

अनन्या पांडे ने कहा, “दिलरीत गिल का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात थी। वह उस दौर की युवा पीढ़ी का प्रतीक है, जो सच्चाई को सबसे ऊपर मानती थी। इस फिल्म से जुड़कर मुझे गर्व हुआ और उम्मीद है कि दर्शक, खासकर युवा, इसे देखकर प्रेरित होंगे।”

करण जौहर ने कहा, “केसरी चैप्टर 2 को बनाना धर्मा प्रोडक्शंस के लिए गर्व का विषय रहा। यह कहानी भारत की आज़ादी के लिए लड़ी गई सबसे महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाइयों में से एक है। हमें पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।”
निर्देशक करन सिंह त्यागी ने कहा, “सी. शंकरन नायर के साहस और जलियांवाला बाग़ की सच्चाई को उजागर करने की उनकी लड़ाई ने मुझे बहुत प्रभावित किया। यह सिर्फ एक ऐतिहासिक घटना नहीं थी, बल्कि आज़ादी की लड़ाई को दिशा देने वाला एक अहम पल था। इस फिल्म के ज़रिए मेरा मकसद था कि लोग उनकी हिम्मत और सच्चाई की इस लड़ाई को जानें।”

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0