जींद के जुलाना में भीषण आग: बचाव करते युवक की दर्दनाक मौत

Sep 13, 2025 - 09:14
 0  8
जींद के जुलाना में भीषण आग: बचाव करते युवक की दर्दनाक मौत

जींद 
जींद के जुलाना में एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग बुझाने के दौरान मकान की छत गिर गई। इसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के दौरान भैंस भी आग में झुलसने से मारी गई। यह घटना शनिवार सुबह 6 बजे की है। के जुलाना वार्ड 13 निवासी दीपक के मकान में आग लग गई।

तूड़ी और भैंसों वाले कमरे में आग लगने के बाद भैंस आग की चपेट में आने से झुलस गई। दीपक के पड़ोस में रहने वाले साहिल समेत कुछ युवक आग पर काबू पाने के लिए आ गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। युवाओं ने सोचा कि छत को उखाड़ देते हैं, जिससे आग पर काबू पाने में आसानी रहेगी। छत को उखाड़ते समय छत गिर गई, क्योंकि आग के कारण छत पर लगी फट्टियां व कड़ी जल चुकी थी। इसमें छत पर मौजूद साहिल नीचे गिर गया और आग की लपटों में आकर झुलस जाने के साथ-साथ मलबे के नीचे भी दब गया।

करीब आधे घंटे बाद साहिल को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में उसे जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग में झुलसने से भैंस की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि साहिल महम से लैब टैक्नीशियन का कोर्स कर रहा था और तीन महीने बाद उसका कोर्स पूरा होना था। साहिल का एक बड़ा भाई भी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0