विधानसभा कमेटी से बाहर हुईं विधायक अनमोल गगन मान

Aug 10, 2025 - 13:44
 0  6
विधानसभा कमेटी से बाहर हुईं विधायक अनमोल गगन मान

पंजाब 
पंजाब के पूर्व मंत्री और विधायक अनमोल गगन मान को वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा की प्रश्न एवं संदर्भ कमेटी (क्वेश्चन एंड रेफरेंसेज) से हटा दिया गया है। उनकी जगह राजपुरा से विधायक नीना मित्तल को शेष अवधि के लिए कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है।

विधानसभा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पंजाब विधानसभा के नियम 183 के तहत स्पीकर द्वारा यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि 19 जुलाई को अनमोल गगन मान ने अचानक एक पोस्ट डालकर इस्तीफा दे दिया था। अगले दिन पार्टी अध्यक्ष अमन अरोड़ा उनके घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अनमोल गगन मान को मनाया और फिर अनमोल गगन मान ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। वहीं तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की मौत के बाद खाली पद पर अजनाला के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल को नामजद किया गया है।  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0