शहीदी दिहाड़े के मौके पर पंजाब में हो 'ड्राई डे' घोषित, जत्थेदार गड़गज का बयान!

Dec 27, 2025 - 14:14
 0  7
शहीदी दिहाड़े के मौके पर पंजाब में हो 'ड्राई डे' घोषित, जत्थेदार गड़गज का बयान!

श्री फतेहगढ़ साहिब/अमृतसर 
श्री फतेहगढ़ साहिब में शहीदी सभा के आखिरी दिन सजाए गए नगर कीर्तन के दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज विशेष तौर पर शामिल हुए। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में संगत ने हिस्सा लिया और शहीदों को नमन किया।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि श्री फतेहगढ़ साहिब शहीदों की पवित्र धरती है, जहां छोटे साहिबजादों ने धर्म और इंसाफ के लिए अपनी शहादत दी। इसके अलावा जत्थेदार गड़गज ने कहा कि जब मैं आ रहा था तो एक 20 साल का युवक मिला उसके हाथ में एक तख्ती थी जिसमें लिखा था कि अगर 2 अक्टूबर और 15 अगस्त को शराब के ठेके बंद हो सकते हैं तो साहिबजादों के शहीदी दिवस पर शहीदी सभा के दौरान पंजाब में शराब के ठेके बंद क्यों नहीं हो सकते। इस दौरान जत्थेदार गड़गज ने कहा कि पंथ चाहता है कि साहिबजादों के शहीदी समागमों पर पूरे पंजाब में शराब के ठेके बंद होने चाहिए ताकि शहीदों की याद पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई जा सके। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0