पंजाब के गांवों को मिलेगी बड़ी सौगात, CM मान ने किया अगले महीने से लागू होने वाला ऐलान

Aug 10, 2025 - 14:14
 0  6
पंजाब के गांवों को मिलेगी बड़ी सौगात, CM मान ने किया अगले महीने से लागू होने वाला ऐलान

संगरूर 
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज ऐलान किया कि पंजाब के गांवों में 19 हजार किलोमीटर सड़कें बनाने का काम अगले 20-25 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। यानी गांवों के लोगों को अच्छी सड़कें देने का काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के कारण सड़कें बनाने का काम फिलहाल रुका हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़कें बनाने के लिए बजट भी जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यह भी कहा कि अब ठेकेदारों को पहले ही कहा जा रहा है कि अगर 5 साल तक सड़कें टूटती हैं या उनमें गड्ढे पड़ते हैं, तो ठेकेदार को अपने खर्चे पर उनकी मरम्मत करानी होगी। इसके अलावा जब तक पंचायत यह नहीं कहेगी कि सड़कों में अच्छी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, तब तक ठेकेदारों का पैसा जारी नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मान आज धूरी में अमर शहीद भगत सिंह ढढोगल की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अमूल्य बलिदान को याद किया। इसके साथ ही उन्होंने ढढोगल में दो सड़कों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि ये सड़कें 17.21 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी। साथ ही, उन्होंने ढढोगल में एक सड़क का नाम शहीद भगत सिंह ढढोगल के नाम पर रखने की भी पेशकश की। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0