शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की स्पेन ट्रिप का वीडियो हुआ वायरल

Sep 1, 2025 - 08:44
 0  6
शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की स्पेन ट्रिप का वीडियो हुआ वायरल

मुंबई

शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। अभी इस फिल्म के टाइटल का एलान नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका टाइटल 'रोमियो' हो सकता है। शाहिद कपूर ने स्पेन में भी इस फिल्म की शूटिंग की है। इस दौरान उन्होंने तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी के साथ सफर किया है। यह वीडियो वायरल हो रहा है।

कलाकारों ने स्पेन की सड़कों पर सफर किया
सोशल मीडिया पर अविनाश तिवारी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्पेन की सड़कों पर स्पोर्ट्स कार से सफर कर रहे हैं। शाहिद और अविनाश स्पेन की सड़कों पर तेजी से कार चला रहे हैं। रोड किनारे के दृश्य बहुत बेहतरीन हैं। वहीं तृप्ति डिमरी अपने बाल सवांरते नजर आ रही हैं।

शाहिद कपूर ने विशाल भारद्वाज की तारीफ की
हाल ही में शाहिद कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि फिल्म ने उन्हें एक अलग किरदार निभाने का मौका दिया। शाहिद के मुताबिक जब भी वह विशाल भारद्वाज के साथ काम करते हैं तो उन्हें लगता है कि वह एक नई दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं।

फिल्म में होंगे ये कलाकार
शाहिद ने अपनी अगली फिल्म के टाइटल का जिक्र तो नहीं किया था लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि इस फिल्म में उनके साथ कौन-कौन से कलाकार होंगे। उन्होंने बताया कि उनके साथ फिल्म में तृप्ति डिमरी, दिशा पाटनी, अविनाश तिवारी, नाना पाटेकर और फरीदा जलाल नजर आएंगे।

शाहिद कपूर का काम
शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हो सकती है। शाहिद और विशाल भारद्वाज ने इससे पहले 'कमीने', 'हैदर' और 'रंगून' में साथ में काम किया था। शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म 'देवा' में पूजा हेगड़े के साथ देखा गया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0