जींद अस्पताल में 11 लाख का शौचालय बंद, मरीज और परिजन परेशान

Sep 13, 2025 - 15:14
 0  6
जींद अस्पताल में 11 लाख का शौचालय बंद, मरीज और परिजन परेशान

जींद
जींद के सामान्य अस्पताल में शव गृह के समीप बने शौचालय पर ताला लगा होने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह शौचालय वर्ष 2011 में जिला योजना स्कीम के तहत 11 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था, लेकिन अब यह उपयोग के लायक नहीं रहा। अस्पताल में आने वाले लोगों, विशेषकर महिलाओं, ने शौचालय बंद होने की शिकायत की है। 

जुलाना के झमोला गांव के प्रदीप, जो अपने गांव के एक युवक की मृत देह लेकर अस्पताल आए थे, ने बताया, "हमारे साथ आईं महिलाओं को शौचालय की जरूरत थी, लेकिन ताला लगा होने के कारण वे परेशान हैं। क्या महिलाएं अब खुले में शौच करें? 11 लाख रुपये से बना शौचालय बेकार पड़ा है।" इसके अलावा, अस्पताल में पीने के पानी की व्यवस्था न होने की भी शिकायत सामने आई है।

अस्पताल प्रशासन के डॉ. रघुवीर पुनिया ने बताया कि यह शौचालय लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाया गया था और अब यह जर्जर हालत में है। उन्होंने कहा, "सुरक्षा के लिए ताला लगाया गया है ताकि कोई हादसा न हो। हमने PWD को इस बारे में पत्र लिखा है।"हाल ही में कुरुक्षेत्र के एक अस्पताल में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने महिला शौचालय पर ताला देखकर तत्काल दरवाजा तुड़वाने का आदेश दिया था। लेकिन जींद में यह समस्या वर्षों से अनसुलझी बनी हुई है, जिससे आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0