दो वोटर आईडी विवाद: डिप्टी CM पर चिराग पासवान की टिप्पणी, बोले- चुनाव आयोग करे जांच

Aug 10, 2025 - 17:14
 0  6
दो वोटर आईडी विवाद: डिप्टी CM पर चिराग पासवान की टिप्पणी, बोले- चुनाव आयोग करे जांच

हाजीपुर

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर दो वोटर आईडी कार्ड होने के आरोपों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खुलासे के बाद हाजीपुर पहुंचे लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने पलटवार कर कहा कि यह आरोप वही नेता लगा रहे हैं जिनके पास खुद दो वोटर कार्ड हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग चाहे तो डिप्टी सीएम से भी जवाब तलब कर सकता है और पूरी जांच कर सकता है।
 
तेजस्वी पर किया सीधा हमला
चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव पर भी डबल वोटर आईडी का आरोप है, ऐसे में उनके द्वारा विजय सिन्हा पर सवाल उठाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने तेजस्वी से भी इस मामले में जवाब मांगा है। चिराग ने कहा कि जब आपके खिलाफ भी मामला है तो किसी और पर आरोप लगाना और सवाल खड़ा करना सही नहीं।

राहुल गांधी और कर्नाटक सरकार पर तंज कसा
कर्नाटक में राहुल गांधी के बयानों का जिक्र कर चिराग पासवान ने कहा कि राहुल जी ने तो अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिया। क्या वह यह कहना चाह रहे हैं कि कर्नाटक में उनकी सरकार फर्जी वोटरों से बनी हुई है? उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष चुनिंदा राज्यों में चुनाव परिणामों को स्वीकार करता है और जहां हार होती है, वहां धांधली का आरोप लगाने लगता है।
 
वोटर लिस्ट पर उठाए सवाल
वोटर लिस्ट की खामियों पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि अगर किसी को संदेह है, तो इसे सुधारने का तरीका ‘इंटेंसिव रिवीजन’ ही है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग एसएआर (स्पेशल समरी रिवीजन) करता है तो उस पर भी सवाल उठाने की बजाय प्रक्रिया में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप खुद दिखाते हैं कि एक वोटर चार जगह वोट डाल रहा है, फर्जी वोटर बनाए गए हैं और जब इसे ठीक करने की प्रक्रिया शुरू होती है, तो उसी पर आप हंगामा करते हैं।

संसद में विपक्ष पर निशाना
चिराग पासवान ने विपक्ष पर संसद नहीं चलने देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है, जो अपनी प्रक्रिया के अनुसार काम कर रही है। चिराग ने कहा कि इस पर सरकार बहस करे तो उसका जवाब कौन देगा? चुनाव आयोग किसी मंत्रालय के अंतर्गत नहीं आता। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, एक पक्ष इससे सहमत है और दूसरा नहीं- यही लोकतंत्र है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0