विशाल जेठवा ने मार्टिन स्कॉर्सेसी से ‘नमस्ते’ के साथ की मुलाकात

Nov 10, 2025 - 13:14
 0  6
विशाल जेठवा ने मार्टिन स्कॉर्सेसी से ‘नमस्ते’ के साथ  की मुलाकात

मुंबई,

 अभिनेता विशाल जेठवा के लिए न्यूयॉर्क में महान निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेसी से मुलाकात करना, किसी सपने से कम नहीं था, जब वे भारत की आधिकारिक ऑस्कर एंट्री होमबाउंड के अमेरिकी अभियान के लिए वहां मौजूद थे। यह मुलाकात होमबाउंड की एक खास स्क्रीनिंग में हुई, जो स्कॉर्सेसी के लिए आयोजित की गई थी। वे इस फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म देखने के बाद स्कॉर्सेसी ने टीम के काम की सराहना की ।यह क्षण विशाल के लिए उनकी ज़िंदगी के सबसे यादगार दिनों में से एक बन गया।

अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर साझा करते हुए विशाल ने लिखा, “द लिविंग लीजेंड खुद, मार्टिन स्कॉर्सेसी, जिन्होंने मुझे ‘नमस्ते’ करके अभिवादन किया! भगवान, मुझे अब तक यकीन नहीं होता कि यह तस्वीर सच में है। यह दिन मेरे लिए कितना बड़ा था, मैं कभी नहीं भूलूंगा-उनसे मिलने से पहले की घबराहट, उनके साथ बिताया समय, और यह जानकर मिली खुशी कि उन्होंने हमारी फिल्म देखी और उसे पसंद किया। सच में ऐसा लगता है जैसे मैं हर अभिनेता का सपना जी रहा हूं।” होमबाउंड में अपनी गहराई भरी अदाकारी के लिए प्रशंसा पा चुके विशाल के लिए यह मुलाकात सिर्फ करियर की एक उपलब्धि नहीं, बल्कि एक निजी प्रेरणादायक और मान्यता भरा पल था।

इस अनुभव के बारे में बात करते हुए विशाल ने कहा, “जब हमें पता चला कि हम लीजेंड मार्टिन स्कॉर्सेसी सर से मिलने वाले हैं, तब हमें लगा कि यह हमारे करियर का सबसे खास पल होगा। मेरे लिए यह बहुत अद्भुत है कि एक ही फिल्म ने मुझे इतने यादगार मौके दिए और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। जिस दिन उनसे मुलाकात तय हुई, हम थोड़े नर्वस थे। लेकिन जब हम उनसे मिले, तो वे बहुत शांत और सहज थे-मज़ाक कर रहे थे, अपनी फिल्मों और ज़िंदगी की बातें बता रहे थे। मैं उस पल को यादगार बनाना चाहता था, इसलिए मैंने उनसे एक फोटो के लिए कहा और उनसे ‘नमस्ते’ करने का अनुरोध किया-और उन्होंने बहुत प्यार से मान लिया। यह अनुभव बेहद खास था-उनके सामने होना, यह जानना कि उन्होंने हमारी फिल्म देखी, पसंद की और सराही।” ‘होमबाउंड’ की टीम ने अब आधिकारिक तौर पर अमेरिका में अपने ऑस्कर अभियान की शुरुआत कर दी है, जिसमें आने वाले हफ्तों में न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलिस में कई स्क्रीनिंग्स और चर्चाएं आयोजित की जाएंगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0