हरियाणा भवन में वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया का सम्मान समारोह, भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली व जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार का स्वागत

नई दिल्ली,हरियाणा भवन में आज वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता एवं हरियाणा सरकार के मीडिया सलाहकार *राजीव जेटली* तथा हरियाणा भवन में हरियाणा सरकार के जनसंपर्क अधिकारी *राजेश कुमार* का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
समारोह के दौरान दिल्ली प्रदेश टीम के कई सक्रिय सदस्यों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में *देवेन्द्र पवार, धर्मेन्द्र भदौरिया, ईश मालिक, स्वतंत्र सिंह भुल्लर, प्रीतपाल सिंह,* तथा *सुनील परिहार* शामिल रहे। इन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष *संजय उपाध्याय, महासचिव **नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य *श्री देवेंद्र पंवार, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष *संदीप शर्मा* तथा महामंत्री *देवेन्द्र तोमर* विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के योगदान के लिए सम्मानित करना तथा संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाना रहा।
What's Your Reaction?






