सोनी सब के कलाकारों ने विश्व पर्यटन दिवस पर साझा कीं अपनी पसंदीदा यात्रा की यादें और भारत घूमने को लेकर अपना प्यार

Sep 24, 2025 - 15:58
 0  6
सोनी सब के कलाकारों ने विश्व पर्यटन दिवस पर साझा कीं अपनी पसंदीदा यात्रा की यादें और भारत घूमने को लेकर अपना प्यार


 
मुंबई, सितंबर, 2025 : हर साल 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनिया में यात्रा और पर्यटन के महत्व को समझने और उसका जश्न मनाने का अवसर है। विश्व पर्यटन दिवस नई जगहों की खोज, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नई जगहों को एक्स्पलोर करने की खूबसूरती का उत्सव है। भारत विरासत, भोजन और अद्भुत स्थलों का संगम है और सोनी सब के कलाकार राजत वर्मा, ऋषि सक्सेना, करुणा पांडे, आशी सिंह और अभिषेक वर्मा अपनी पसंदीदा यात्रा की यादों और हमारे अद्भुत देश को घूमने के आनंद पर प्रकाश डाल रहे हैं। छुपे हुए रत्नों से लेकर प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक, इन दिल से जुड़ी स्मृतियों में उनकी यात्रा के प्रति दीवानगी और भारत की सांस्कृतिक विविधता झलकती है।


इत्ती सी खुशी में विराट का किरदार निभा रहे रजत वर्मा ने कहाः “मैं भारत की राजधानी दिल्ली से हूं,, जो जितनी ऐतिहासिक है उतनी ही जीवंत भी। कॉलेज के दिनों में हम दोस्तों के साथ अक्सर हौज़ खास जाते थे, जो रॉकस्टार फिल्म के बाद खासा लोकप्रिय हो गया था! हम कुतुब मीनार के पास कुतुब रोड भी खूब घूमते थे। दिल्ली की पहचान इसके खाने के बिना अधूरी है – चांदनी चौक के लाजवाब नॉन-वेज और दही भल्ले, सीपी के रौनक भरे कैफ़े, करोल बाग के ज़ायकेदार छोले-भटूरे और वेस्ट दिल्ली का बेजोड़ स्ट्रीट फूड। यकीन मानिए, एक बार खा लिया तो बार-बार याद आएगा।” 

इत्ती सी खुशी में संजय का किरदार निभा रहे ऋषि सक्सेना ने कहा: “मैं जयपुर से हूं, जिसे उसके शानदार खाने और भव्य वास्तुकला के लिए जाना जाता है। जयपुर की पहचान हवामहल और आमेर किले जैसे स्थलों से है, साथ ही जौहरी और बापू बाजार जैसे चहल-पहल वाले बाज़ार, जो खरीदारी के शौकीनों के लिए स्वर्ग हैं। मैं खुद बाज़ारों में कम ही जाता हूं, लेकिन यात्रियों को उनका रंगीन अंदाज़ बहुत भाता है। खाने का शौकीन होने के नाते, जयपुर का घेवर ज़िक्र किए बिना अधूरा है। मलाई घेवर तो मेरा सबसे पसंदीदा है, जो मेरे लिए जयपुर की असली पहचान को हर बाइट में समेटता है।”

पुष्पा इम्पॉसिबल में पुष्पा का किरदार निभा रहीं करुणा पांडे ने कहाः “मेरे लिए यात्रा बहुत ज़रूरी है। भले ही हाल के वर्षों में समय नहीं मिला, लेकिन बचपन यात्राओं से भरा था क्योंकि मेरे पापा आर्मी में थे और हर दो साल में नई पोस्टिंग मिलती थी। भारत के अलग-अलग हिस्से, वहां का खाना, संस्कृति और लोग देखने का मौका मिला, और वे यादें आज भी मेरे साथ हैं। मेरी सबसे पसंदीदा जगह कोडाईकनाल है, जहां मैंने अपने माता-पिता, बहन और हमारे जर्मन शेफर्ड शेरी के साथ खूबसूरत पल बिताए। भारत संस्कृति, इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। अगर चुनना हो तो देहरादून, उधमपुर, चेन्नई और कोडाईकनाल मेरे दिल के करीब हैं। यात्रा आपको अपने बारे में नई बातें सिखाती है, और मैं मानती हूं कि हर किसी को कम से कम एक बार अकेले यात्रा करनी चाहिए।”


उफ़्फ…ये लव है मुश्किल में कैरी का किरदार निभा रहीं आशी सिंह ने कहा: “मुझे ट्रैवलिंग बेहद पसंद है, यह मेरे लिए एनर्जी रिचार्ज करने और संतुलन पाने का तरीका है। हिल स्टेशनों से मेरा खास लगाव है – मनाली और मसूरी जैसी जगहें तुरंत सुकून देती हैं। मेरे लिए यात्रा सिर्फ घूमने तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रकृति को महसूस करना, स्थानीय भोजन का स्वाद लेना और गलियों में घूमकर असल जीवन को समझना भी है। मुझे लगता है हर सफर आपको दुनिया के साथ-साथ खुद के बारे में भी कुछ नया सिखाता है। शूट के लिए जब भी किसी जगह जाती हूं, तो वहां के स्थानीय बाजार और खाने की खासियतों को ज़रूर एक्सप्लोर करती हूं। यह उस जगह और लोगों से जुड़ने का मेरा छोटा-सा तरीका है।”
 

उफ़्फ…ये लव है मुश्किल में शौर्य की भूमिका निभा रहे अभिषेक वर्मा ने कहा: “मेरे लिए यात्रा का मतलब है अनुभव। मुझे ऐसी जगहें बहुत पसंद हैं, जहां इतिहास और रोमांच का संगम हो। राजस्थान हमेशा से मेरी पसंदीदा जगहों में है – मेहरानगढ़ और आमेर जैसे भव्य किलों की खोज करना और वहां की लोक संगीत की आत्मीय धुनों में खो जाना मुझे बेहद भाता है। मुझे रोड ट्रिप्स भी बहुत पसंद हैं – चाहे जयपुर–दिल्ली का सफर हो या गोवा की तटीय सड़कें। और हां, खाने के बिना तो कोई भी सफर अधूरा है। मैं हमेशा वहां के स्थानीय लोगों से सिफारिशें लेकर असली पारंपरिक स्वाद चखता हूं। यात्रा मुझे प्रेरित भी करती है और ज़मीन से जोड़े भी रखती है।”


इत्ती सी खुशी, उफ़्फ…ये लव है मुश्किल और पुष्पा इम्पॉसिबल देखिए, सोमवार से शनिवार, सिर्फ सोनी सब  पर।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0