सुपर डांसर चैप्टर 5: जानें क्यों शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख खान संग की सुकृति की तुलना ?

Sep 5, 2025 - 18:50
 0  4
सुपर डांसर चैप्टर 5: जानें क्यों शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख खान संग की सुकृति की तुलना ?
  • सुपर डांसर चैप्टर 5: सुकृति की परफॉर्मेंस देख इंप्रेस हुईं शिल्पा शेट्टी, इन वजहों से कर दी शाहरुख खान संग तुलना

जादू तब होता है जब कॉन्फिडेंस टैलेंट के साथ मिल जाता है, और सुपर डांसर चैप्टर 5 के आने वाले एपिसोड में यही दर्शक देखने वाले हैं। दरअसल, शो की कंटेस्टेंट सुकृति ने शाहरुख खान की फिल्म कभी हां कभी ना के हिट गाने सची ये कहानी है पर अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है, जिसे देखने के बाद शो की जज शिल्पा शेट्टी खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने एक चौंकाने वाली तुलना कर दी।

साफ तौर से शिल्पा शेट्टी पर्फार्मेंस से बेहद इंप्रेस नजर आईं, उन्होंने सुकृति के कॉन्फिडेंस की तुलना बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान से कर दी। शिल्पा शेट्टी ने कहा, “शाहरुख खान की सबसे बड़ी खासियत यही है कि दुनिया द्वारा उन्हें किंग खान कहने से पहले ही वो खुद को किंग मानते थे। उनका वही पक्का आत्मविश्वास लोगों को भी मानने पर मजबूर कर देता था। यही है सेल्फ-बिलीफ़ की ताकत, दुनिया आपको वैसे ही देखती है, जैसे आप खुद को देखते हैं। मैं वही आग सुकृति में देखती हूं। वो मानती है कि वो क्वीन है, और जैसे ही स्टेज पर आती है, वैसे ही उस पर राज करने लगती है। वो सच में स्टेज को अपना बना लेती है।”

सालों से सुपर डांसर ने कई टैलेंटेड बच्चों को देखा है, लेकिन सुकृति अपनी परफेक्ट परफॉर्मेंस के साथ-साथ कॉन्फिडेंस और स्टेज प्रेज़ेंस की वजह से जल्दी ही सबकी फेवरेट बनती जा रही है। शिल्पा की तारीफ के बाद अब सुकृति उन कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो गई है, जो जजों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं।

देखिए सुपर डांसर चैप्टर 5, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0