छत्तीसगढ़ संवाद अधिकारी पर हमले की कड़ी निंदा, प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप तिवारी राज ने कहा- 'यह विकृत मानसिकता का परिचायक'

Oct 10, 2025 - 10:44
 0  6
छत्तीसगढ़ संवाद अधिकारी पर हमले की कड़ी निंदा, प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप तिवारी राज ने कहा- 'यह विकृत मानसिकता का परिचायक'

रायपुर
 छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संदीप तिवारी राज ने छत्तीसगढ़ संवाद के सहज सरल अधिकारी संजीव तिवारी पर हुए मारपीट की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना को एक सुनियोजित साजिश और विकृत मानसिकता का परिणाम बताया है, जो छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय के भीतर हुई।

श्री तिवारी राज ने एक बयान जारी कर कहा कि वे इस घटना से बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में जो मारपीट की सुनियोजित घटना हुई, उससे हम सभी आहत हैं। एक सीधे सरल अधिकारी को टारगेट कर उनके खिलाफ षड्यंत्र करना विकृत मानसिकता को दर्शाता है।"

प्रेस क्लब अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, वह न तो पत्रकार की श्रेणी में आ सकता है और न ही उसका पत्रकारिता से कोई संबंध है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, "जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, वो पत्रकार या पत्रकारिता की श्रेणी में आ ही नहीं सकता। इस तरह की घटना पत्रकारिता की आड़ में अपनी रोटी सेंकने का काम है।"

संदीप तिवारी राज ने कार्यालय में घुसकर किसी अधिकारी के साथ मारपीट की बात को अशोभनीय और निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य पत्रकारिता के मूल्यों के विपरीत हैं और इनसे समाज में पत्रकारों की छवि धूमिल होती है।

छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब ने इस पूरी घटना की घोर निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। क्लब ने यह भी स्पष्ट किया है कि वे ऐसे तत्वों का कभी समर्थन नहीं करेंगे, जो पत्रकारिता की आड़ में हिंसा और षड्यंत्र को अंजाम देते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0