पंजाब पुलिस और BSF ने संयुक्त बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में ICE बरामद की

पंजाब
पंजाब पुलिस और BSF ने संयुक्त बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में ICE बरामद की है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पंजाब सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ मिलकर भैणी राजपूतान गांव के पास एक औचक निरीक्षण के दौरान 3 किलो ICE (मेथामफेटामाइन) बरामद किया। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने साझा की।
DGP Punjab ने ट्वीट साझा करके बताया कि पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए भैनी राजपूतान गांव के पास एक औचक निरीक्षण किया जिस दौरान भारी मात्रा ICE बरामद हुई है। घरिंडा पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि, पंजाब पुलिस नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए वचनबद्ध है।
What's Your Reaction?






