पंजाब में iPhone चोरी का हड़कंप: ट्रक से 221 मोबाइल गायब, ड्राइवर भी फरार, फ्लिपकार्ट ने दर्ज कराई FIR

Oct 10, 2025 - 10:44
 0  6
पंजाब में iPhone चोरी का हड़कंप: ट्रक से 221 मोबाइल गायब, ड्राइवर भी फरार, फ्लिपकार्ट ने दर्ज कराई FIR

पंजाब 
पंजाब के लुधियाना में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के एक ट्रक से करीब 1.21 करोड़ रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया. चोरी हुए सामान में 221 आईफोन, पांच दूसरी कंपनियों के महंगे मोबाइल और अन्य सामान शामिल हैं. कुल 234 पार्सल गायब हुए हैं. इस चोरी में ट्रक चालक और उसके सहायक पर आरोप लगाए जा रहे हैं. गुरुग्राम स्थित एक लॉजिस्टिक फर्म के कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत दी है. इस शिकायत में बताया गया कि 10 दिन पहले ही राजस्थान निवासी नासिर को ट्रक ड्राइवर के रूप में काम पर रखा था. नासिर और उसका सहायक ट्रक में 11 हजार से अधिक पार्सल लेकर खन्ना के गोदाम पहुंचाने गए थे.

गोदाम में ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार
घटना के दिन ट्रक का सहायक अचानक खन्ना के गोदाम में ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जब गोदाम में पार्सल स्कैन किए गए, तो पता चला कि 234 पार्सल गायब हैं. फर्म ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. शिकायतकर्ता का दावा है कि नासिर और उसके सहायक ने पूर्व योजना बनाकर यह चोरी की.

इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक नासिर और उसके सहायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस के अनुसार, चोरी गए पार्सल में ज्यादातर मोबाइल फोन थे. ये सामान महंगे होने के कारण आसानी से बाजार में बेचा जा सकता है. लॉजिस्टिक फर्म का कहना है कि उन्होंने हमेशा अपने ट्रकों और पार्सलों की सुरक्षा पर ध्यान दिया है, लेकिन इस बार ड्राइवर और सहायक ने धोखाधड़ी की.

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं में अक्सर कर्मचारियों की भूमिका होती है. ऐसे मामलों में फर्मों को अपनी सुरक्षा और निगरानी और कड़ी करनी चाहिए. चोरी रोकने के लिए ट्रकों में GPS और अन्य निगरानी तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाता है.

पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी
पुलिस अब ट्रक चालक और उसके सहायक की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर रही है. जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि चोरी का असली मकसद क्या था और क्या किसी और व्यक्ति ने भी इसमें मदद की थी. पुलिस जल्द ही चोरी हुए सामान की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में अपडेट देगी.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0